ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड की स्थापना फरवरी 2008 में हुई थी. यह एक इंजीनियरिंग और निर्माण (कंस्ट्रक्शन) कंपनी है जो पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के साथ जाली संरचनाओं, कंडक्टरों और मोनोपोलों के निर्माण का काम करती है. कंपनी अभी तक 200 से ज्यादा पावर ट्रांसमिशन और डिस्टीब्यूशन प्रोजेक्ट पूरे कर चुकी है। ट्रांसरेल लाइटिंग आईपीओ 19 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक बोली लगाने ले लिए खुला रहेगा.
ट्रांसरेल लाइटिंग IPO | आईपीओ से कमाई का शानदार मौका
ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड की स्थापना फरवरी 2008 में हुई थी.ट्रांसरेल लाइटिंग एक इंजीनियरिंग और निर्माण (कंस्ट्रक्शन) कंपनी है जो पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के साथ जाली संरचनाओं, कंडक्टरों और मोनोपोलों के निर्माण का काम करती है.
ट्रांसरेल लाइटिंग IPO के द्वारा कुल रु 838.91 करोड़ जुटाना चाहती है.ट्रांसरेल लाइटिंग के मौजूदा निवेशक ₹438.91 करोड़ के 1,01,60,000 शेयर बेच रहे हैं और कंपनी ₹400 करोड़ के 92,59,259 फ्रेश शेयर जारी करेगी. ट्रांसरेल लाइटिंग आईपीओ की बोली 19 दिसंबर, 2024 से 23 दिसंबर, 2024 तक खुली रहेगी. ट्रांसरेल लाइटिंग आईपीओ के लिए आवंटन 24 दिसंबर, 2024 को और BSE तथा NSE पर सूचीबद्ध होने की तिथि 27 दिसंबर, 2024 तय की गई है.
ट्रांसरेल लाइटिंग IPO में कब निवेश कर सकते हैं :
ट्रांसरेल लाइटिंग IPO के लिए निवेशक 19 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक बोली लगा सकते हैं. कंपनी के शेयर 27 दिसम्बर को NSE और BSE पर लिस्ट होंगें.
ट्रांसरेल लाइटिंग IPO की डेट कब हैं :
आईपीओ कब ओपन होगा | 19 दिसम्बर |
आईपीओ कब क्लोज होगा | 23 दिसम्बर |
शेयर अलॉटमेंट कब होगा | 24 दिसम्बर |
रिफंड | 26 दिसम्बर |
डीमेट अकाउंट में शेयर कब क्रेडिट होगा | 26 दिसम्बर |
शेयर मार्केट में लिस्टिंग | 27 दिसम्बर |
ट्रांसरेल लाइटिंग IPO लॉट साइज और प्राइस बैंड क्या है :
आईपीओ प्राइस बैंड | रु 410 से रु 432 प्रति शेयर |
लॉट साइज : मिनिमम | एक लॉट यानी 34 शेयर |
लॉट साइज : मैक्सिमम | 13 लॉट यानी 442 शेयर |
ट्रांसरेल लाइटिंग IPO में निवेश के लिए न्यूनतम और अधिकतम कितना पैसा चाहिए :
कंपनी का एक लॉट 61 शेयरों का है और इस तरह से रिटेल निवेशकों को कम से कम रु 14,688 (432 * 34 ) रुपये की बोली लगनी होगी.
कंपनी के अनुसार कुल 1,94,09,257 शेयर जारी किये जायेंगे. ट्रांसरेल लाइटिंग आईपीओ में से 37,95,889 (19.56%) क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को, 56,93,832 (29.34%) एंकर निवेशकों को, 28,46,917 (14.67%) नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स को, 66,42,805 (34.22%) आरआईआई को और 4,29,814 (2.21%) कर्मचारियों को दिए जायेंगे.
ट्रांसरेल लाइटिंग IPO में निवेश के लिए निचे सारणी को देखें-
आवेदन केटेगरी | लॉट और शेयर | निवेश के लिए जरुरी राशि |
रिटेल निवेशक (न्यूनतम) | 1 लॉट कुल शेयर 34 | रु 14,688 |
रिटेल निवेशक (अधिकतम) | 13 लॉट कुल शेयर 442 | रु 1,90,944 |
एस-एचएनआई निवेशक (न्यूनतम) | 14 लॉट कुल शेयर 476 | रु 2,05,632 |
एस-एचएनआई निवेशक (अधिकतम) | 68 लॉट कुल शेयर 2312 | रु 9,98, 784 |
बी-एचएनआई निवेशक (न्यूनतम) | 69 लॉट कुल शेयर 2346 | रु 10,13,472 |
Mamata Machinery IPO: IPO से करें कमाई | 19 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक निवेश का सुनहरा मौका
ट्रांसरेल लाइटिंग limited क्या करती है :
ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड की स्थापना फरवरी 2008 में हुई थी. यह एक इंजीनियरिंग और निर्माण (कंस्ट्रक्शन) कंपनी है जो पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के साथ जाली संरचनाओं, कंडक्टरों और मोनोपोलों के निर्माण का काम करती है.
दिसंबर 2024 तक कंपनी के पास चार विनिर्माण इकाइयाँ हैं जो वडोदरा (गुजरात), देवली (महाराष्ट्र), सिलवासा और दादरा और नगर हवेली में स्थित है।
कंपनी ने अब तक 200 से अधिक बिजली पारेषण और वितरण परियोजनाएं पूरी की हैं. कंपनी का वयवसाय 58 देशों में फैला है जिसमें बांग्लादेश, केन्या, तंजानिया, नाइजर, नाइजीरिया, माली, कैमरून, फिनलैंड, पोलैंड और निकारागुआ शामिल हैं. ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड कंपनी निम्नलिखित सेवाएं प्रदान करती है:-
- ट्रांसमिशन लाइनों और वितरण लाइनों की आपूर्ति, इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण कार्य करती है.
- आपूर्ति, स्थापना और परीक्षण सहित पोल और कंडक्टरों में निर्माता और सेवा प्रदाता के रूप में कार्य करना.
- कंपनी ओवरहेड विद्युतीकरण, सिग्नलिंग, दूरसंचार, भू-कार्य और ट्रैक लिंकिंग सहित रेलवे सेवाएं प्रदान करती है.
- पुलों, सुरंगों, एलिवेटेड सड़कों और कूलिंग टावरों से संबंधित डिजाइन सहित सिविल निर्माण में ईपीसी सेवाएं प्रदान करती है.
ट्रांसरेल लाइटिंग IPO : ट्रांसरेल लाइटिंग limited की वित्तीय स्थिति कैसी है :वित्त वर्ष 2023-24 में 233.21 करोड़ रुपये रहा नेट प्रॉफिट
कंपनी का रेवन्यू वित्त वर्ष 2024 रु 4130 करोड़ रुपये रहा जबकि वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवन्यू रु 3172.03 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2024 में रु 233.21 करोड़ रुपये रहा वहीं वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का प्रॉफिट रु 107.57 करोड़ रुपये रहा था।
ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड के प्रमोटर:
ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड कंपनी के प्रमोटर अजंमा होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड, दिगंबर चुन्नीलाल बागड़े और संजय कुमार वर्मा हैं.
निष्कर्ष :
निवेशकों के लिए ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड के आईपीओ में निवेश का सुनहरा अवसर है यधपि निवेशक ये ध्यान रखें कि शेयर बाज़ार में निवेश जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश से पहले किसी वितीय एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें. हमारा उपरोक्त लेख निवेश की सलाह नहीं है .
FAQ :
Q1. ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड क्या काम करती है ?
ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड की स्थापना फरवरी 2008 में हुई थी. यह एक इंजीनियरिंग और निर्माण (कंस्ट्रक्शन) कंपनी है जो पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के साथ जाली संरचनाओं, कंडक्टरों और मोनोपोलों के निर्माण का काम करती है.
Q2 ट्रांसरेल लाइटिंग IPO कब खुलेगा ?
ट्रांसरेल लाइटिंग IPO के लिए निवेशक 19 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक बोली लगा सकते हैं.
Q3. ट्रांसरेल लाइटिंग IPO लॉट साइज क्या है ?
मिनिमम 1 लॉट 34 शेयर का और अधिकतम 13 लॉट 442 शेयर का
Q4. ट्रांसरेल लाइटिंग IPO के लिए मिनिमम कितना पैसा चाहिए ?
कंपनी का एक लॉट 34 शेयरों का है और इस तरह से रिटेल निवेशकों को कम से कम रु 14,688 (432 * 61 ) रुपये की बोली लगानी होगी
Q5 ट्रांसरेल लाइटिंग IPO प्राइस बैंड क्या है ?
रु 410 से रु 432 प्रति शेयर
Q6. ट्रांसरेल लाइटिंग IPO के लिए मैक्सिमम कितना पैसा चाहिए ?
कंपनी का एक लॉट 34 शेयरों का है और मैक्इसिमम 13 लॉट(442 शेयर ) के लिए अप्लाई कर सकते हैं, इस तरह से रिटेल निवेशकों को कम से कम रु 1,90,944 (432 * 442) रुपये की बोली लगानी होगी
ये भी पढ़े :
Gautam Adani Biography: गौतम अडानी जीवन परिचय: भारत का चर्चित उद्योगपति