दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फ़रवरी को, नतीजा 8 फ़रवरी को

देश की राजधानी में दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है.मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर सिंगल फेज में 5 फरवरी को को वोट डाले जाएंगे और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किये जायेंगे. विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही दिल्ली में आचार संहिता भी लागू हो गई है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फ़रवरी को, नतीजा 8 फ़रवरी को :

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव प्रक्रिया एक ही चरण में पूरी होगी. सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फ़रवरी को मतदान होगा और 8 फ़रवरी को नतीजों की घोषणा होगी.पूरी चुनावी प्रक्रिया 33 दिन में पूरी हो जाएगी. चुनावो की घोषणा के साथ ही दिल्ली में आचार संहिता लागु हो गई है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में 1.55 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान :

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि दिल्ली में कुल एक करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता है.दिल्ली में मतदाताओं की जानकारी इस प्रकार है.

कुल विधानसभा सीट70
कुल मतदाताएक करोड़ 55 लाख 24 हजार 858
पुरुष मतदाता83 लाख 49 हजार 645
महिला मतदाता71 लाख 73 हजार 952
थर्ड जेंडर1261
दिव्यांग79436
युवा मतदाता25.89 लाख
85 प्लस आयु वर्ग वोटर1.09 लाख
100 प्लस आयु वर्ग वोटर830
कुल पोलिंग बूथ33330

दिल्ली चुनाव का पूरा कार्यक्रम :

दिल्ली विधानसभा चुनाव का पूरा कार्यक्रम निम्न प्रकार है .

चुनाव प्रक्रिया का विवरणमहत्वपूर्ण तारीखें
दिल्ली विधानसभा चुनाव की राजपत्र अधिसूचना10 जनवरी 2025
उम्मीदवार द्वारा नामांकन करने की अंतिम तिथि17 जनवरी 2025
नामांकन जांचने की तारीख18 जनवरी 2025
उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख20 जनवरी 2025
मतदान तारीख5 फरवरी 2025
मतगणना8 फ़रवरी 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में AAP ने तीसरी बार सत्ता प्राप्त की थी :

वर्ष 2020 में आम आदमी पार्टी (AAP) को 62 सीटें मिली थीं और वोट प्रतिशत 53.57% रहा.भाजपा को 8 सीटों पर जीत के साथ कुल 38.51% वोट मिले थे. कांग्रेस को कुल 4.26% वोट मिले थे लेकिन पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी. वर्ष 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी.

वर्षआपBJPकांग्रेस
201328 सीट (29.49 %)31 सीट (33.07 %)8 सीट (24.55 %)
201567 सीट (54.34%)03 सीट (32.19%)00 सीट (9.65%)
202062 सीट (53.57%)08 सीट (38.51%)00 सीट (4.26%)

शराब घोटाले में आरोपों और जेल जाने के बाद अरविन्द केजरीवाल की अग्निपरीक्षा :

अन्ना आन्दोलन के बाद भ्रष्टाचार के विरोध के साथ सत्ता में आने वाली आप पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल पर दिल्ली शराब घोटाले का आरोप लगा और जेल भी जाना पड़ा. जेल से कुछ समय उन्होंने सत्ता का संचालन किया और जेल से बाहर आने के बाद त्यागपत्र देकर आतिशी सिंह को दिल्ली को मुख्यमंत्री बनाया. वर्तमान चुनाव आप पार्टी द्वारा अरविन्द केजरीवाल को फिर से CM बनाने के नाम पर ही लड़ा जा रहा है.

ओझा सर बने राजनेता, नई शुरुवात | Awadh Aujha join AAP पार्टी

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला आप और बीजेपी में :

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला आप और बीजेपी में होता दिख रहा है. आप पार्टी लगातार 10 साल से सत्ता में है और अपने मुख्य नेता केजरीवाल सहित विभन्न नेताओं जैसे मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन, संजय सिंह आदि पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों से जुझ रहीं है. वहीँ बीजेपी हाल ही हुए लोकसभा चुनावों में दिल्ली की सभी 7 सीटों को जितने के बाद PM मोदी की अगुवाई में जोर शोर से चुनाव में जुटी है

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भी पूरी तैयारी के साथ उतर रही है और अपना वोट शेयर और सीट बढाने की कोशिश कर रही है. आप और कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर INDI गठबंधन में साथ हैं लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव अलग अलग लड़ रहे हैं.

FAQ :

Q1 दिल्ली चुनाव कब हैं ?

5 फ़रवरी

Q2. दिल्ली चुनाव का रिजल्ट कब आएगा ?

8 फ़रवरी

Q3. दिल्ली का CM कौन है ?

आतिशी सिंह

Q4. दिल्ली में कौनसी पार्टी की सरकार है ?

आप की सरकार है

Q5. अरविन्द केजरीवाल कौनसी पार्टी से है ?

आम आदमी पार्टी (आप)

Q6. शीशमहल घोटाला क्या है ?

विभन्न विरोधी पार्टियों द्वारा अरविन्द केजरीवाल द्वारा CM में किये गए खर्चों को शीशमहल घोटाला कहा जाता है

please read also:

Delhi Air Quality: दिल्ली बनी गैस चैम्बर, सांसे बनी जहरीली,AQI 450 के पार पहुंचा

Leave a Comment