भारत की सनातन संस्कृति का पर्याय महाकुम्भ 2025 का आयोजन प्रयागराज में होने जा रहा है. महाकुम्भ 2025 अब तक का सबसे भव्य, दिव्य और अलोकिक महाकुम्भ है. भारत सरकार और उत्तरप्रदेश सरकार के अथक प्रयासों से यह महाकुम्भ बजट, सुरक्षा, प्रचार, आधुनिक व्यवस्था में मामले में बहुत व्यापक होने वाला है
महाकुम्भ 2025 :प्रयागराज में अब तक का सबसे भव्य,दिव्य और आलोकिक महाकुम्भ :
पिछला महाकुम्भ वर्ष 2013 में आयोजित हुआ था जो काफी भव्य था लेकिन वर्ष 2025 का महाकुम्भ अनेक मामलों में अत्यंत भव्य, दिव्य और अलोकिक होने जा रहा है. वर्ष 2013 में लगभग 12 करोड़ श्रद्रालु आये थे लेकिन इस बार 3 गुना अधिक करीब 40 करोड़ श्रद्रालु आने का अनुमान है. मेल का आकार बढाकर लगभग 40 किमी तक कर दिया गया है. मेले की व्यवस्था, सुरक्षा आदि पर सरकार बहुत अधिक कम कर रही है.
महाकुम्भ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फ़रवरी तक प्रयागराज में :
महाकुम्भ 2025 का आयोजन उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फ़रवरी तक होगा. यह महाकुम्भ भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा महाकुम्भ होने वाला है जिसमे 40 करोड़ से अधिक श्रद्रालु आने का अनुमान है.
महाकुम्भ का बजट हुआ 4 गुना :
वर्ष 2013 के महाकुम्भ का आयोजन समाजवादी पार्टी की सरकार के समय हुआ था जिसके मुखिया अखिलेश यादव थे. वर्ष 2013 में मेले के लिए कुल 1214 करोड़ का प्रावधान किया गया था और सरकार 1017 करोड़ 37 लाख ही खर्च कर पाई थी. महाकुम्भ 2025 का आयोजन बीजेपी की उत्तर प्रदेश सरकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में किया जा रहा है. इस बार कुल बजट 5060 करोड़ का रखा गया है जिसमे से केंद्र सरकार ने 2100 करोड़ दिए हैं.
महाकुम्भ में 40 करोड़ श्रद्रालु आने का अनुमान :
वर्ष 2013 का महाकुम्भ में लगभग 12 करोड़ श्रद्रालु आये थे लेकिन इस बार नए रिकॉर्ड बनने जा रहे हैं. विभिन्न एजेंसियों के अनुमान के अनुसार इस बार यह आंकड़ा 40 करोड़ को पार कर जायेगा. मौनी अमावस्या का महाकुम्भ में बहुत महत्व है और इस दिन करीब 4 करोड़ श्रद्रालु आने का अनुमान है. मौनी अमावस्या 29 जनवरी को है.
मेले में AI कैमरे लगे है जो आने वाले श्रद्रालुओं की काउंटिंग करते रहते है.
महाकुम्भ की सुरक्षा होगी चाक चोबंद :
महाकुम्भ के एसएसपी राजेश द्विवेदी के अनुसार मेले में सिविल पुलिस, पीएसी, NSG, STF, होमगार्ड, डिफेन्स और NGO को मिलाकर 50 हज़ार से अधिक लोग सुरक्षा व्यवस्था में लगे होंगे, इसमें करीब 38 हज़ार से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे. मेले क्षेत्र में करीब 56 पुलिस थाने और 144 चोकियां और 2 साइबर थाने बनाए जा रहे है. वर्ष 201 3 में लगभग 12000 सुरक्षाकर्मी तैनात किये गए थे.
महाकुम्भ 2025 सुरक्षा के मामले में भी अधबुद्ध है. महाकुम्भ में UP के सबसे अधिक 52 पुलिस थानों वाले जिले कानपुर से भी अधिक थाने बनाए जा रहे है जो अपनेआप में सरकार की सुरक्षा के क्षेत्र में प्रतिबद्गता को दर्शाता है.
महाकुम्भ होगा लगभग 40 किमी में :
महाकुम्भ का एरिया लगभग 40 किमी में होगा जो वर्ष 2013 के महाकुम्भ के 16 किमी क्षेत्रफल से 2.5 गुना अधिक है. इस कर मेला क्षेत्र को 25 सेक्टर में बाँटा गया है जबकि पिछले महाकुम्भ में 14 सेक्टर में बाँटा गया था.
महाकुम्भ में 30 से अधिक बनेंगे पांटून पुल :
मह्कुम्भ में गंगा नदी पर 30 से अधिक बनेंगे पांटून पुल बनायें जा रहे हैं जिसमे से 15 संगम के पास बनाये गए हैं. वर्ष 2013 में 18 पांटून पुल बनायें गए थे.
पांटून पुल अस्थायी पुल होते है जो लोहे के बड़े बड़े पीपों पर बनाये जाते है.
महाकुम्भ के लिए रेलवे चलाएगा 3 हज़ार स्पेशल ट्रेन :
महाकुम्भ के लिए रेलवे 3 हज़ार से अधिक ट्रेन चलाएगा जिसमे रोजाना 5 लाख से अघिक यात्री यात्रा करने का अनुमान है. प्रयागराज में प्रयागराज जंक्शन के अलावा भी शहर में 8 नए स्टेशन बनाये गए हैं.
इसके अलावा UP रोडवेज की लगभग 7 हज़ार से अधिक बसें चलेंगी. प्रयागराज एयरपोर्ट से देश के लगभग 23 शहरों के लिए सीधी हवाई सेवा उपलब्ध है.
महाकुम्भ में VVIP और विदेशी मेहमानों के करीब 200 से ज्यादा चार्टेड प्लेन आने की संभावना है जो मेले की भव्यता को दर्शाता है.
महाकुम्भ में बसाई गई है VIP टेंट सिटी :
महाकुम्भ में 30 हज़ार प्रतिदिन से अधिक के चार्ज वाली 150 से अधिक VIP टेंट सिटी बनाई गई हैं. 1 लाख से अधिक किराये वाली डोम सिटी भी बन रही है. 1500 सिंगल रूम और 400 फेमिली टेंट भी बन रहे है.
मेले में 1.5 लाख से अधिक शोचालय बनाये गए हैं जबकि वर्ष 2013 में 33903 शोचालय बनाये गए थे. वर्ष 2013 के 2500 चेंजिंग रूम के स्थान पर इस बार 10 हज़ार चेंजिंग रूम बनायें जा रहे हैं. मेले में खो जाने वालो को ध्यान में रखते हुए 10 हाईटेक खोया पाया केंद्र बनाये गए है.
महाकुम्भ में रात भी होगी दिन की तरह :
महाकुम्भ के लिए बिजली का बजट 391 करोड़ रखा गया है. महाकुम्भ रात में भी दिन की तरह ही रोशन होगा. इसके लिए मेला क्षेत्र में 1532 किमी लंबी लियां खिंची गई है. 85 अस्थाई बिजलीघर बनाये गए हैं. 67000 स्ट्रीट लाइट , 170 सब स्टेशन , 85 डीजी सेट, 15 RMU और 42 नए ट्रांसफार्मर लगाने के साथ मेले में 4 लाख 71 हज़ार लोगों को बिजली कनेक्शन दिए गए है. वर्ष 2013 में बिजली का कुल बजट 50 करोड़ के करीब था.
महाकुम्भ में होगी ड्रोन से निगरानी :
महाकुम्भ 2025 हाईटेक होने जा रहा जिसमे टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल हो रहा है, मेले की निगरानी ड्रोन के द्वारा हो रही है और पानी के अन्दर भी ड्रोन से निगरानी होगी. अंडरवाटर सेफ्टी के लिए नदी के अन्दर 8 किमी की दीप बेरिकेडिंग की गई है.
मेले की सुरक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैमरे लगे :
महाकुम्भ की सुरक्षा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैमरे द्वारा भी की जा रही है. ये कैमरे लोगों को हेड (सिर ) काउंट करेंगे और किसी एरिया में लोगों की संख्या अधिक होने पर सबंधित अफसर को जानकारी देंगे.
कुम्भ में 100 फेश रिक्ग्रीशन कैमरे भी लगेंगे :
पुलिस रिकॉर्ड में पहले से संदिग्ध लोगो को पहचानने के लिए मेले में 100 फेश रिक्ग्रीशन कैमरे भी लगायें गए है .
महाकुम्भ में पहली बार गूगल नेविगेशन और AI चैटबाउट का होगा प्रयोग :
गूगल नेविगेशन के द्वारा श्रद्रालु कुम्भ के हार हिस्से में आसानी से पहुँच सकेंगे और AI चैटबाउट से मेले ही हर जानकारी मिल सकेगी. इसे 12 भाषाओँ में बनाया गया है.
महाकुम्भ में आयेंगे PM मोदी और महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू :
महाकुम्भ 2025 भव्य और दिव्य होने जा रहा है. इसमें 10 से अधिक राष्ट्रों के राष्ट्राध्यक्ष आयेंगे. एक कार्यक्रम में PM मोदी और दो कार्यकर्मो में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी. वर्ष 2013 में CM अखिलेश यादव मेले में आये थे लेकिन PM मनमोहन सिंह और राष्ट्रपति नहीं आये थे.
FAQ :
Q1. महाकुम्भ 2025 कहाँ है ?
महाकुम्भ 2025 का आयोजन उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फ़रवरी तक होगा
Q2. कितने वर्ष बाद महाकुम्भ होता है ?
हर 12 साल बाद कुम्भ का आयोजन होता है और कुम्भ से महाकुम्भ पहुँचने में 144 साल लगते है.
Q3. कुम्भ कितने प्रकार के होते हैं ?
चार प्रकार के होते है. कुम्भ ( 4 वर्ष में एक बार) अर्ध कुम्भ ( 6 वर्ष में), पूर्ण कुम्भ(12 वर्ष में) और महाकुम्भ (144 वर्ष में)
Q4. कुम्भ 2025 कब शुरू हो रहा है ?
महाकुम्भ 2025 का आयोजन उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फ़रवरी 2025 तक होगा
Q5. कुम्भ कहाँ कहाँ होता है?
कुम्भ प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन में होता है. वर्ष 2025 का कुम्भ प्रयागराज में हो रहा है .
Q6 कुम्भ का पहला शाही स्नान कब है?
कुम्भ का पहला शाही स्नान 14 जनवरी 2025 को है
please read also: दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फ़रवरी को, नतीजा 8 फ़रवरी को
Gautam Adani Biography: गौतम अडानी जीवन परिचय: भारत का चर्चित उद्योगपति