यशस्वी जायसवाल होंगे भारत के ट्रम्प कार्ड : चेतेश्वर पुजारा ने की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर की भविष्यवाणी
बहुचर्चित भारत –ऑस्ट्रलिया टेस्ट सीरीज 22 नवम्बर को शुरू हो रही है. इस सीरिज में पांच मैच खेले जायेंगे. 22 नवम्बर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले चेतेश्वर पुजारा ने सीरिज को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है .
यशस्वी जायसवाल होंगे भारत के अहम् खिलाडी :
स्टार स्पोर्ट्स पर चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय ओपनर खिलाडी यशस्वी जायसवाल को टीम का सबसे अहम् खिलाडी करार दिया है. पुजारा के अनुसार यदि भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जितनी है तो जायसवाल को अपना दमखम दिखाना होगा.
पुजारा ने बताया जायसवाल को सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर :
पुजारा ने स्टार स्पोर्ट्स पर भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटरों में से एक बताया है. पुजारा ने कहा “ मुझे विश्वास है कि आगे भी उसे बहुत कुछ साबित करना है. खासकर विदेशों में खेलते हुए. लेकिन वह इस महत्वपूर्ण सीरीज में विशेष भूमिका निभाएगा. वह एक आक्रामक खिलाडी है. यदि हमें सीरीज जितनी है तो उसकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी. वह वैसी ही भूमिका निभा सकता है जैसी वार्नर ऑस्ट्रलिया टीम के लिए निभाते थे.
पुजारा ने कहा कि मुझे लगता है कि उनकी बल्लेबाजी महत्वपूर्ण होगी. यहाँ तक की भारत में भी जब हम सीरीज हार रहे थे वहां भी उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी. वह भारतीय बल्लेबाजी क्रम के एक्स फेक्टर हैं. मुझे यकीन हैं की वह सफल होंगे.
यशस्वी जायसवाल का है शानदार टेस्ट रिकॉर्ड :
जायसवाल ने भारत के लिए अभी तक 14 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमे उनके बल्ले से कुल 1407 रन निकले हैं जिसमे 3 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जायसवाल के बल्ले से खूब रन निकले थे, मगर न्युजीलेंड के खिलाफ प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है.
FAQ:
Q1. यशस्वी जायसवाल ने अब तक कितने टेस्ट मैच खेलें हैं?
जायसवाल ने 14 टेस्ट में 1407 रन बनायें हैं
Q2. एक टेस्ट में 700 से ज्यादा रन किसने बनायें हैं ?
सुनील गावस्कर के बाद यशस्वी जायसवाल ने याक टेस्ट मैच में 700 से जयादा रन बनायें हैं.
Please Read Also: IND VS AUS 2024 :BCCI का बड़ा ऐलान, गिल कि जगह दमदार बल्लेबाज टीम में शामिल