PM मोदी ने देखी ” द साबरमती रिपोर्ट”| 2002 गोधरा कांड पर बनी फिल्म

pm मोदी ने देखी ” द साबरमती रिपोर्ट”| 2002 गोधरा कांड पर बनी फिल्म:

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 दिसम्बर को 2002 के गोधरा कांड पर बनी फिल्म ” द साबरमती रिपोर्ट ” देखी. संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. PM मोदी के साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री अमित शाह सहित कई मंत्री और सांसद एवं एक्टर्स फिल्म देखने पहुंचे. फिल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी भी स्क्रीनिंग के समय PM के साथ थे.

Table of Contents

PM मोदी ने देखी " द साबरमती रिपोर्ट"| 2002 गोधरा कांड पर बनी फिल्म
image source: google/social media

PM मोदी ने की “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म की तारीफ:

PM मोदी ने सोशल मीडिया पर फिल्म कि तारीफ की और कहा कि ” यह अच्छी बात है कि सच सामने आ रहा है, वो भी इस तरह कि आम जनता भी इसे देख सके. झूठी धारणा सिर्फ कुछ वक्त कायम रह सकती है, हालाँकि तथ्य सामने आता ही है “

“द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म के मुख्य अभिनेता ने PM के साथ फ़िल्म देखना बताया सोभाग्य:

संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में PM मोदी के साथ फिल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी भी रहे तथा मीडिया से बात करते हुए कहा कि ” आज माननीय प्रधानमंत्री जी के साथ और बाकी केबिनेट मंत्रियों के साथ फिल्म देखने का एक अलग ही अनुभव था. मैं शायद इसे शब्दों में बयां नहीं कर पाउँगा. बहुत खुशी है कि इन सबके के साथ फिल्म देखने का मौका मिला. माननीय प्रधानमंत्री जी के साथ फिल्म देखना मेरे करियर का हाईएस्ट पॉइंट है.”

भाजपा शासित राज्यों में फिल्म टैक्स फ्री :

“द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म की सामग्री ने बीजेपी-शासित राज्यों के नेताओं के बीच गहरी छाप छोड़ी है तथा कई राज्यों ने इसे टैक्स फ्री कर दिया है । उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और गुजरात और उतराखंड में इसे टैक्स फ्री किया गया है .21 नवम्बर को उत्तर प्रदेश में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अन्य मंत्रिमंडल के साथ भाग लिया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म की सराहना करते हुए कहा कि, “विक्रांत मैसी और उनकी टीम ने सराहनीय प्रयास किया है। उत्तर प्रदेश की ओर से मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं। यह फिल्म उन सच्चाइयों को उजागर करती है, जो समाज में विभाजन का कारण बनीं। इस फिल्म को बढ़ावा देने के लिए हमने इसे राज्य में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है।”

20 नवम्बर को फिल्म की स्क्रीनिंग मध्य प्रदेश में भी रखी गई थी और कम मोहन यादव ने फिल्म की स्टारकास्ट की प्रशंसा की. हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने भी फिल्म की संवेदनशील प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि, “यह फिल्म गोधरा ट्रेन कांड के पीछे की सच्चाई को उजागर करती है। निर्माताओं ने इस संवेदनशील विषय को गरिमा और समझदारी के साथ पेश किया है।”

“द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म के मुख्य अभिनेता कौन है ? विक्रांत मैसी कौन है ?

फिल्म 12 th फ़ैल से फ़ेमस हुए विक्रांत मैसी 2002 में गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 कोच को जलाने की दुखद घटना पर आधारित फ़िल्म “द साबरमती रिपोर्ट” के मुख्य अभिनेता है.

“द साबरमती रिपोर्ट” के मुख्य कलाकार :

निर्देशक धीरज सारन द्वारा बनाई गई इस फिल्म में विक्रांत मैसी, ऋधि डोगरा और राशी खन्ना ने मुख्य भूमिका निभाई है. यह फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ सच्ची घटनाओं पर आधारित है। यह फिल्म 2002 में गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 कोच को जलाने की दुखद घटना पर आधारित है, जिसने भारतीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ लाया था. फिल्म 15 नवम्बर को रिलीज हो गई है और इसको लेकर देश के राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रो में चर्चा हो रही है.

गुजरात दंगो पर आधारित है फ़िल्म :

फ़िल्म “द साबरमती रिपोर्ट” 2002 गोधरा कांड और उसके बाद हुए गुजरात दंगो पर आधारित है.यह फिल्म 2002 में गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 कोच को जलाने की दुखद घटना पर आधारित है.उस समय गुजरात के CM थे और उन पर कई आरोप लगे थे लेकिन बाद में उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी.

फ़िल्म विवादों में क्यों है :

फिल्म के एक्टर्स और मेकर्स ने फिल्म को लेकर दलील दी कि गोधरा कांड कि असल सच्चाई इसमें दिखाई गई है. फिल्म को लेकर एक सामजिक और राजनीतिक हलचल मची है. एक वर्ग इसकी तारीफ कर रहा है और दूसरा इसे प्रोपेगेंडा बता रहा है.

फिल्म को लेकर अभिनेता विक्रांत मैसी ने कहा कि ” 28 फरवरी 2002 को गुजरात में क्या हुआ, ये दुनिया ने छापा. लेकिन उसके एक दिन पहले 27 फरवरी को क्या हुआ, इसके बारे में अभी भी उतनी बातचीत नहीं होती है. जो 59 लोग मरे गए, उन्हें भुला दिया गया.ये 59 लोग बस आंकडे बन कर रह गए. उस आग में सेंकडों लोगों ने अपनी रोटियां सेंकी, लेकिन मरने वालों में किसी 3 का भी नाम हमें याद नहीं होगा. यही सबसे बड़ा दुर्भाग्य है”

फिल्म के एक्टर विक्रांत मैसी को इस फिल्म को लेकर धमकियाँ मिली थी, उनके 9 माह के बच्चे के बारे में भी भला बुरा बोला गया था.

गुजरात दंगा : गोधरा कांड 2002 :

27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के S -6 डिब्बे में आग लगा दी गई थी. इस ट्रेन में अयोध्या से लौट रहे कारसेवक थे और इस आग में 59 लोगों कि मौत हो गई थी. इसके बाद अगले दिन गुजरात में दंगे शुरू हो गए थे जिसमे 1000 से ज्यादा लोग मारे गए और अगले तीन माह तक अहमदाबाद और आस पास के क्षेत्रो में सांप्रदायिक तनाव बना रहा था.

2002 में गुजरात में CM नरेन्द्र मोदी थे. इसकी जाँच के लिये नानावती शाह आयोग बनाया गया. आयोग ने 2008 में पेश की गई अपनी रिपोर्ट में गोधरा कांड को सोची समझी साजिश बताया था और नरेन्द्र मोदी, उनके मंत्रियों और अधिकारिओं को क्लीन चिट दे दी थी.

फ़िल्म “द साबरमती रिपोर्ट” का कलेक्शन :

फ़िल्म का बजट लगभग 50 करोड़ बताया जा रहा है और फिल्म 2 दिसम्बर तक लगभग 29 करोड़ का बिज़नेस कर चुकी है. 5 दिसम्बर को पुष्पा 2 कि रिलीज के बाद फिल्म का कलेक्शन घट सकता है.

फ़िल्म “द साबरमती रिपोर्ट” के FAQ :

Q 1. फ़िल्म “द साबरमती रिपोर्ट” के मुख्य अभिनेता कौन है?

निर्देशक धीरज सारन द्वारा बनाई गई इस फिल्म में विक्रांत मैसी, ऋधि डोगरा और राशी खन्ना ने मुख्य भूमिका निभाई है

Q2. फ़िल्म “द साबरमती रिपोर्ट” किस मुद्दे पर आधारित है ?

2002 में गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 कोच को जलाने की दुखद घटना पर आधारित है

Q3. PM मोदी ने हाल ही में कौनसी फिल्म देखी है ?

“द साबरमती रिपोर्ट”

ये भी पढ़े :

Gautam Adani Biography: गौतम अडानी जीवन परिचय: भारत का चर्चित उद्योगपति

PAN 2.0:डिजिटल इडिया,आ गया नया QR कोड वाला PAN कार्ड

Leave a Comment