ओझा सर बने राजनेता, नई शुरुवात | Awadh Aujha join AAP पार्टी

ओझा सर बने राजनेता | Awadh Aujha join AAP पार्टी

देश में YOUTUBE पर अपने अंदाज में पढ़ाने वाले अवध ओझा सर ने आप पार्टी ज्वाइन कर ली है. अवध ओझा गमछा बांधकर अपने अलग ही अंदाज में UPSC कोचिंग की पढाई करवाते है और अब ओझा सर बने राजनेता. उन्हें आप पार्टी के नेशनल कन्वीनर अरविन्द केजरीवाल और पार्टी के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया ने पार्टी में शामिल किया.

अवध ओझा आप पार्टी में शामिल : Awadh Aujha join AAP पार्टी :

UPSC की कोचिंग करवाने वाले अवध ओझा सर ने आम आदमी पार्टी कि सदस्यता ले ली है. संभावना है कि ओझा सर फ़रवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों में AAP के टिकट पर चुनाव लड़ सकते है. इस अवसर पर ओझा सर ने कहा कि शिक्षा वो दूध है , जो पिएगा वो दहाड़ेगा .

अवध ओझा की राजनीतिक आकांक्षा :

अवध ओझा की राजनीति में आने की इच्छा कई साल से रही है. पहले उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के साथ भी जुड़ने की कोशिश की थी। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान वह भाजपा के निकट आने का प्रयास कर रहे थे लेकिन भाजपा ने उन्हें उनकी इच्छा वाली जगह से टिकट नहीं दी थी. पिछले दिनों एक पॉडकास्ट में अवध ओझा समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए भी दिखाई दिए थे। उन्होंने एक बयान में कहा था कि मैं सबका हूं। कृष्ण की तरह जो कोई अपने साथ रख लेगा, उसके साथ चल दूंगा। अब उनका ठिकाना आम आदमी पार्टी बन गया है और आखिरकार ओझा सर बने राजनेता.

अवध ओझा कौन है :

ओझा सर का पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है। उत्तर प्रदेश के गोंडा में 3 जुलाई 1984 को उनका जन्म हुआ था। ओझा सर के पिता श्रीमाता प्रसाद ओझा पोस्टमास्टर थे और उनकी मां वकील थीं। अवध ओझा सर का बचपन से ही सपना था कि मैं एक IAS ऑफिसर बनूँगा। उनके माता-पिता ने भी उनके सपने को साकार करने में उनका पूरा सहयोग दिया लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वो अपने बेटे को UPSC की Coaching करा सकें.

मिडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि फिर भी अवध ओझा सर के माता-पिता ने हार नहीं मानी और उन्होंने अपने पांच एकड़ जमीन को बेचकर अवध ओझा और उनकी बहन को UPSC के लिए दिल्ली भेजा. ओझा सर ने दिल्ली में लगभग सात महीने तक UPSC की तैयारी करी थी, जिसमें उन्होंने जी तोड़ कर मेहनत की लेकिन मेंस के Exam को Qualify नहीं कर सके और उसमें असफल रहे थे, यही उनके जीवन का सबसे बड़ा टर्निंग पाॅइंट था।

ओझा सर का प्रारंभिक जीवन :

अवध ओझा ने गोंडा में ही प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की।अवध ओझा ने 10वीं की पढ़ाई के बाद फातिमा इंटर स्कूल से 12वीं की शिक्षा ग्रहण की। स्नातक की पढ़ाई के दौरान उन्होंने बचपन के आईएएस बनने को सपने को पूरा करने की कोशिश की। माता पिता का सपोर्ट भी मिला। अवध ओझा ने दिल्ली में रहकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की। प्रीलिम्स क्लियर किया, लेकिन मेंस क्वालिफाई नहीं कर पाए। इसके बाद उन्होंने पढ़ाना शुरू कर दिया।

अवध ओझा सर का कोचिंग का सफ़र :

UPSC में असफल होने के बाद जब ओझा सर अपने भविष्य को लेकर आश्वस्त नहीं थे तब Avadh Ojha Sir के एक मित्र ने उन्हें फोन किया जो इलाहाबाद में Coaching institute चलाते थे. उन्होंने कहा कि आप Coaching center खोल लो या फिर हमारे Coaching center को Join कर लो, काफी सोच विचार के Avadh Ojha ने इलाहाबाद में अपने मित्र का कोचिंग सेंटर जाॅइन कर लिया।

शुरुवात में उनका पढ़ाने का अंदाज स्टूडेंट्स को पसंद नहीं आया और कोचिंग छोड़ कर जाने लगे. फिर उन्होंने धीरे धीरे छात्रों को वयवहार को समझा और अपने शिक्षण में सुधार किया और आज एक महान शिक्षक के रूप में students के दिलों में बसे हुए हैं.

अवध ओझा सर दिल्ली में कई IAS संस्थान में पढ़ा चुके है जैसे की चाणक्य आईएएस एकेडमी, एबीसी एकेडमी ऑफ सिविल, वाजीराम रवि आईएएस एकेडमी सहित और भी कई कोचिंग में पढ़ा चुके है। वर्ष 2020 में उन्होंने YOUTUBE चैनल शुरू किया था.

ओझा सर का YOUTUBE चैनल :

अवध ओझा सर ने जब coved-19 के वजह से ऑफलाइन क्लासेस बंद हो गई थी तो साल 2020 से यूट्यूब पर पढाना शुरू किया.वे अपने अलग शिक्षण शैली के कारण काफी तेजी से यूट्यूब पर पॉपुलर हो गए। ओझा सर IQRA IAS एकेडमी के संस्थापक है, जो 2020 से यूट्यूब पर सक्रिय है। साथ ही में एक ऑफिशियल ऐप भी लांच किया था। एप का नाम avadh ojha हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर लगभग 550K से भी अधिक सब्सक्राइबर है।

ओझा सर का विवाह और परिवार (Awadh Ojha Sir Marriage and Family):


अवध ओझा सर का 21 साल की उम्र में 1 मई 2007 को विवाह हो गया था. उनके पत्नी का नाम मंजारी ओझा है और उनके तीन बेटी है, पिलु, बुलबुल और गुनगुन है।

अवध ओझा की नेट वर्थ:

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ओझा सर की नेटवर्थ करीब 11 करोड़ रुपये है। अवध ओझा क्लासेस की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यूपीएससी जीएस फाउंडेशन कोर्स की फीस ऑनलाइन मोड में जीएसटी के साथ 80 हजार रुपये है और ऑफलाइन मोड की फीस 1.2 लाख रुपये है।

ओझा सर बने राजनेता : ओझा सर ने कहा आप के काम से प्रभावित हुए :

ओझा सर ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किए गए काम से प्रभावित होकर वो आप पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि मेरा यही कहना है कि शिक्षा शेरनी का वह दूध है, जो पिएगा वो दहाड़ेगा। उन्होंने कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी कहते थे दो क्षेत्रों में देश के अच्छे दिमागों को आगे बढ़ना चाहिए, एक शिक्षा और एक राजनीति।

केजरीवाल ने कहा ओझा सर युवाओं को देते हैं प्रेरणा :

अवध ओझा सर को पार्टी जॉइन करवाते हुए केजरीवाल ने कहा कि अवध ओझा शिक्षा के क्षेत्र में इस देश का जाना माना नाम है, जिन्होंने लाखों-करोड़ों युवाओं और बच्चों को शिक्षा दी, रोजगार के लिए तैयार किया और प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि मैं इनके वीडियो देखता हूं, जिसमें वे अलग-अलग तरह से युवाओं को एक अच्छा जीवन जीने के लिए भी प्रेरणा देते हैं।

केजरीवाल ने ओझा के लिए कहा कि इनके आने से देश में शिक्षा मजबूत होगी। क्योंकि आम आदमी पार्टी शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा काम कर रही है और आम आदमी पार्टी के जरिए जब वे शिक्षा में काम करेंगे तो देश की शिक्षा मजबूत होगी।

FAQ :

Q1. अवध ओझा सर ने कौनसी पार्टी जॉइन की है ?

आम आदमी पार्टी

Q2. ओझा सर का पूरा नाम क्या है ?

अवध प्रताप ओझा

Q3.ओझा सर का YOUTUBE चैनल कौनसा है ?

ओझा सर IQRA IAS एकेडमी के संस्थापक है, जो 2020 से यूट्यूब पर सक्रिय है। साथ ही में एक ऑफिशियल ऐप भी लांच किया था। एप का नाम avadh ojha हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर लगभग 550K से भी अधिक सब्सक्राइबर है।

ये भी पढ़े :

Gautam Adani Biography: गौतम अडानी जीवन परिचय: भारत का चर्चित उद्योगपति

क्रिकेट का महासंग्राम : BGT 2024 IND VS AUS LIVE STREAMMING : भारत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट सीरिज का लाइव प्रसारण कहाँ और कैसे देखे

Leave a Comment