Gautam Adani Biography: गौतम अडानी जीवन परिचय: भारत का चर्चित उद्योगपति
भारत के गुजरती उद्योगपति गौतम अडानी जो हमेशा कभी अच्छी और कभी बुरी ख़बरों के कारण चर्चित रहते हैं. गौतम शान्तिलाल अदाणी, का जन्म 24 जून 1962 को अहमदाबाद, गुजरात में हुआ. गौतम अडानी भारत के स्वयं निर्मित उद्योगपति हैं जो अपनी लगन और मेहनत की वजह से आज अरबों डॉलर का कारोबार खड़ा कर चुके हैं. अदाणी समूह के संस्थापक और अध्यक्ष के रूप में, गौतम अदाणी ने एक वैश्विक बुनियादी ढांचा साम्राज्य खड़ा किया है, जो कोयला व्यापार, कोयला खनन, बिजली उत्पादन और वितरण, तेल और गैस खोज, बंदरगाह, मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स और गैस वितरण जैसे क्षेत्रों में फैला हुआ है।
दुनिया के रईस लोगों में एक समय दूसरे नंबर पर पहुंच चुके गौतम अडानी का जीवन संघर्ष का दूसरा नाम है जिसने एक मिडिल क्लास फैमिली में पैदा होकर अहमदाबाद कि गलियों घर-घर जाकर साड़ियां बेचने के धंधे से अपना काम शुरू किया था और अपनी लगन और मेहनत की से आज अरबों डॉलर का कारोबार खड़ा कर लिया हैं. गौतम अडानी ने 16 साल की उम्र में धंधे में अपने हाथ आजमाने शुरू किये और सिर्फ 30-35 साल के कैरियर में गौतम अडानी ने अरबों रुपए का साम्राज्य खड़ा कर दिया है.इस लेख में हम गौतम अडानी जीवन परिचय का विस्तृत अध्ययन करेंगे.
Gautam Adani Biography : गौतम अडानी जीवन परिचय
पूरा नाम | गौतम शांतिलाल अडानी |
जन्म स्थान | अहमदाबाद, गुजरात, भारत |
जन्म तिथि | 24 जून 1962 |
पिता का नाम | शांतिलाल अदानी |
मां का नाम | शांति अडानी |
जीवनसाथी का नाम | प्रीति अदानी |
बच्चे | करण अडानी और जीत अडानी। |
किसके लिए जाने जाते हैं | संस्थापक और अध्यक्ष, अडानी समूह अध्यक्ष, अडानी फाउंडेशन |
स्कूल शिक्षा | सेठ चिमनलाल नागिनदास विद्यालय स्कूल, अहमदाबाद, भारत |
कॉलेज शिक्षा | गुजरात विश्वविद्यालय, भारत वाणिज्य में स्नातक की पढ़ाई शुरू की (द्वितीय वर्ष में पढ़ाई छोड़ दी) |
प्रमुख व्यवसाय क्षेत्र | कोयला व्यापार, कोयला खनन, बिजली उत्पादन और वितरण, तेल और गैस खोज, बंदरगाह, मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स और गैस वितरण |
प्रमुख कंपनिया | अडानी एंटरप्राइजेज, अंबुजा सीमेंट, अडानी टोटल, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पोर्ट्स, अडानी पावर, अडानी विल्मर, अडानी एनर्जी |
नेट वर्थ | 5,770 करोड़ USD (2024) फ़ोर्ब्स के अनुसार |
गौतम अडानी जीवन परिचय (Gautam Adani Biography) भारत का चर्चित उद्योगपति : प्रारंभिक जीवन, परिवार, शिक्षा और व्यवसाय:
गौतम अडानी जन्म 24 जून 1962 को गुजरात के अहमदाबाद में एक मध्यम वर्गीय जैन परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम श्री शांतिलाल और उनकी माँ का नाम श्रीमती शांति अडानी था । उनके सात भाई-बहन हैं और सबसे बड़े मनसुखभाई अडानी हैं। अडानी परिवार आजीविका की तलाश में उत्तरी गुजरात के थराद शहर से आया था। गौतम अडानी के पिता टेक्सटाइल के छोटे व्यापारी थे. अडानी 16 साल की उम्र में साइकिल से घर-घर जाकर कपड़े और साड़ियां बेचते थे. गौतम को बचपन से ही बिजनेस से लगाव था लेकिन वे अपने पिता के बिजनेस से न जुड़कर खुद का बिजनेस करना चाहते थे.
उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा अहमदाबाद के सेठ सीएन विद्यालय से की। गौतम अडानी ने गुजरात विश्वविद्यालय में वाणिज्य में स्नातक की डिग्री के लिए प्रवेश लिया, लेकिन दूसरे वर्ष के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी। एक आधे अधूरे CA ने गुजरात से शुरू करके अपना व्यवसाय पूरी दुनिया में फैला दिया.
उनकी पत्नी का नाम प्रीति अदानी है , जो एक दंत चिकित्सक हैं और अडानी फाउंडेशन की प्रमुख भी हैं। उनके दो बेटे हैं, जिनका नाम करण अडानी और जीत अडानी है जो अडानी ग्रुप में विभन्न उच्च पदों पर कार्यरत हैं.
गौतम अडानी की व्यापारिक शुरुवात :
गौतम अडानी ने 16 साल कि उम्र में धंधा करना शुरू कर दिया था. 1978 में वे मुंबई गए और हीरे के व्यापार में दो तीन साल हाथ आजमाया। 1981 में वे वापस गुजरात लौट आये और अपने भाई की प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करना शुरू किया। लेकिन गौतम अडानी का वास्तविक उद्यमिता सफर 1988 में शुरू हुआ, जब अडानी एंटरप्राइजेज की स्थापना हुई जो एक कमोडिटी एक्सपोर्ट-इंपोर्ट कंपनी थी।
1991 में भारत में आर्थिक उदारीकरण के बाद गौतम अडानी के कारोबार को पंख लग गए. वर्ष 1995 में गौतम अडानी ने गुजरात के मुद्रा पोर्ट का काम अपने हाथ में लिया और इसके बाद ग्रुप कि शोहरत इतनी बढ़ी कि साल 1998 में फिरौती के लिए उनका अपहरण कर लिया गया था.
अडानी समूह का विस्तार :
साल 1988 में गौतम अडानी ने Adani इंटरप्राइजेज की नींव रखी. उन्होंने एक्सपोर्ट-इंपोर्ट कारोबार के जरिए अपना धंधा शुरू किया था. साल 1991 के आर्थिक सुधार से गौतम अडानी के कारोबार को पंख लग गए. साल 1995 में गौतम अडानी को गुजरात के मुंद्रा पोर्ट का काम मिला था. यह गौतम अडानी के कारोबार में बादशाहत का पहला नमूना था. इसके बाद गौतम अडानी की शोहरत इतनी बढ़ी कि साल 1998 में उन्हें फिरौती के लिए किडनैप कर लिया गया. उन्होंने 1988 में अडानी एक्सपोर्ट्स की स्थापना की। वर्तमान में इसे अडानी इंटरप्राइजेज के नाम से जाना जाता है और यह कंपनी एग्रीकल्चर और पावर कमोडिटी में व्यापार करती है।
90 के दशक में अडानी के बिजनेस ने काफी विस्तार किया और उन्होंने टेक्सटाइल और एग्रो प्रोडक्ट्स में भी ट्रेड करना शुरू कर दिया.1996 में उन्होंने अदाणी पावर लिमिटेड की स्थापना की और 2010 में अडानी समूह ने इंडोनेशिया में खनन क्षेत्र में कदम रखा और 2011 में अबॉट पॉइंट कोल टर्मिनल, ऑस्ट्रेलिया को 2.72 अरब डॉलर में खरीदा था. अडानी पावर के पास लगभग 4620 कैपेसिटी के थर्मल पावर प्लांट हैं जो देश का सबसे बड़ा थर्मल पावर प्रोड्यूसर है.
वर्ष 2008 में मुंबई में ताज होटल पर जब आतंकी हमला हुआ था तब गौतम अडानी वहीं मौजूद थे, सुरक्षा बलों ने उन्हें वहां से बचाकर निकाला था. वर्तमान में गौतम अडानी ग्रुप बंदरगाह, ग्रीन एनर्जी, एफ़एमसीजी, रियल एस्टेट, कृषि व्यवसाय, हवाई अड्डे, प्राकृतिक गैस और कई अन्य सेक्टर की दिग्गज कंपनी बन गई है.
अडानी ग्रुप के प्रमुख व्यवसाय :
वर्तमान में गौतम अडानी ग्रुप बंदरगाह, ग्रीन एनर्जी, एफ़एमसीजी, रियल एस्टेट, कृषि व्यवसाय, हवाई अड्डे, प्राकृतिक गैस सहित अनेक सेक्टर में अग्रणी है और भारत के साथ दुनियाभर में अपना व्यापार फैला दिया है.
अडानी समूह का साम्राज्य ऊर्जा, बंदरगाह, लॉजिस्टिक्स, खनन, गैस, ग्रीन एनर्जी, एफ़एमसीजी, रियल एस्टेट, कृषि व्यवसाय, रक्षा, एयरोस्पेस और हवाई अड्डों जैसे विविध क्षेत्रों में फैल चुका है। आज अडानी समूह की लिस्टेड कंपनियों में अडानी एंटरप्राइजेज, अंबुजा सीमेंट, अडानी टोटल, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पोर्ट्स, अडानी पावर, अडानी विल्मर, अडानी एनर्जी जैसी कंपनियां शामिल हैं।
गौतम अडानी ने अपनी लगन और मेहनत से खुद को दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार किया है और 2024 के अक्टूबर तक उनकी कुल संपत्ति 116 बिलियन डॉलर अनुमानित है।
राजनीतिक संबंध और विवाद:गौतम अडानी जीवन परिचय और राजनीती
गौतम अडानी ने अपना व्यवसाय गुजरात से शुरू से शुरू किया है और वहां से अपना विस्तार पूरी दुनिया में किया है. गौतम अडानी ने अपना विस्तार गुजरात में मोदी सरकार के समय तेजी से किया था और गुजरात में काफी निवेश किया जो उनके अपने उद्योग और राज्य सरकार दोनों के लिए लाभकारी सिद्ध हुआ. अडानी ने मोदी के शासन में गुजरात में निवेश बनाए रखा और राज्य के औद्योगिकीकरण में काफी मदद की।
गौतम अडानी का संबध देश कि बड़ी राजनीतिक पार्टी से जोड़ा जाता है और एक बड़ी विपक्षी पार्टी उन पर आरोप लगाकर विवादों को तूल देती रहती है.
हिंडनबर्ग विवाद:
अडानी समूह पर जनवरी 2023 में, एक्टिविस्ट शॉर्ट-सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने महत्वपूर्ण स्टॉक में हेरफेर और धोखाधड़ी का आरोप लगाया।हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई जिससे उनके साम्राज्य को अरबों डॉलर का नुकसान हुआ। इस रिपोर्ट के बाद भारत में राजनीतिक स्तर पर भी एक भूकंप आ गया और विपक्षी पार्टियों ने सड़क से लेकर संसद तक विरोध प्रदर्शन किया था. अडानी ग्रुप ने रिपोर्ट को नकारते हुए इसे भारत और भारतीय संस्थानों पर हमले के रूप में वर्णित किया था
वर्ष 2024 में हिंडनबर्ग ने फिर एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें आरोप लगाया गया कि SEBI के अध्यक्ष ने अदाणी समूह के साथ जुड़ी कुछ ऑफशोर फंड्स में निवेश किया था।
अमेरिका में लगे धोखाधड़ी के आरोप:
नवंबर 2024 में, गौतम अडानी और उनके परिवार के सदस्यों पर अमेरिका में रिश्वतखोरी के आरोप लगे। अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग ने उन पर आरोप लगाया कि अडानी ग्रुप ने अडानी ग्रीन एनर्जी के लिए अनुबंध प्राप्त करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को $250 मिलियन की रिश्वत दी थी. इस आरोप के बाद अडानी ग्रुप के शेयर में भारी गिरावट देखी गई है.
अडानी समूह के जन परोपकारिता कार्य :
गौतम अडानी देश के सबसे चर्हाचित और विवादों में रहने वाले उद्योगपति हैं. गौतम अडानी जीवन परिचय दिखाता है कि गौतम अडानी व्यापार के साथ परोपकारिता के क्षेत्र में भी सक्रिय रहे हैं। गौतम, अडानी फाउंडेशन के प्रेसिडेंट हैं जो गुजरात के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में भी जन परोपकारी कार्य करता है. रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 के समय मदद के रूप में पीएम केयर फंड में 100 करोड़ रुपये की मदद दी थी और गुजरात सीएम रिलीफ फंड में 5 करोड़ और महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में 1 करोड़ रुपये की मदद दी थी.
गौतम अडानी ने वर्ष 2022 में अपने जन्मदिन और पिता की पुण्यतिथि के अवसर पर लगभग ₹60,000 करोड़ सामाजिक कार्यों के लिए दान करने का संकल्प लिया, जिससे उदेश्य शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में सुधार लाना होगा
एक मध्यम वर्गिय परिवार से उठकर अपनी मेहनत और लगन से उद्योग की बुलंदी को प्राप्त करने वाले गौतम अडानी आज भारतीय और वैश्विक व्यापार जगत के सबसे प्रभावशाली व्यक्तित्वों में से एक हैं। उनकी जीवन यात्रा (गौतम अडानी जीवन परिचय)एक प्रेरणा है, जो यह दर्शाती है कि कुछ भी नामुमकिन नहीं है, एक व्यक्ति अपने कठिन संघर्ष, उद्देश्य और रणनीतिक सोच के साथ कैसे वैश्विक स्तर पर सफलता प्राप्त कर सकता है।
पूछे जाने वाले प्रश्न :
Q1. अडानी ग्रुप के मालिक कौन है ?
गौतम अडानी
Q2. गौतम अडानी कहाँ के हैं ?
अडानी का जन्म अहमदाबाद , गुजरात के एक गुजरती जैन परिवार में हुआ था.
Q3. हिंडनबर्ग रिपोर्ट किसके खिलाफ है ?
अडानी समूह के खिलाफ
Q4. अडानी की कितनी कंपनिया हैं ?
डानी समूह की लिस्टेड कंपनियों में अडानी एंटरप्राइजेज, अंबुजा सीमेंट, अडानी टोटल, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पोर्ट्स, अडानी पावर, अडानी विल्मर, अडानी एनर्जी जैसी कंपनियां शामिल हैं।
Q5. अडानी की नेट वर्थ कितनी है ?
5,770 करोड़ USD (2024) फ़ोर्ब्स के अनुसार
Q6. अम्बुजा सीमेंट और ACC सीमेंट किसकी हैं ?
अडानी समूह की
Q7. गौतम अडानी का गौतम अडानी जीवन परिचय क्या सिखाता है ?
उनकी जीवन यात्रा (गौतम अडानी जीवन परिचय)एक प्रेरणा है, जो यह दर्शाती है कि कुछ भी नामुमकिन नहीं है, एक व्यक्ति अपने कठिन संघर्ष, उद्देश्य और रणनीतिक सोच के साथ कैसे वैश्विक स्तर पर सफलता प्राप्त कर सकता है।
ये भी पढ़े :
Delhi Air Quality: दिल्ली बनी गैस चैम्बर, सांसे बनी जहरीली,AQI 450 के पार पहुंचा