IND VS AUS : BGT 2024 पर्थ टेस्ट से पहले BCCI का बड़ा ऐलान, गिल की जगह दमदार बल्लेबाज टीम में शामिल
भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024 ) 22 नवम्बर से शुरू हो रही है . रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी और गिल की फिटनेस ने भारतीय फैन्स की टेंशन बड़ा दी है. BCCI ने पर्थ टेस्ट के लिए बड़ा ऐलान करते हुए शुभगम गिल के स्थान पर दमदार बल्लेबाज देवदत्त पडीक्क्ल को शामिल किया है. पडीक्क्ल ने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था.
BCCI ने दी सोशल मिडिया पर जानकारी : देवदत्त पडीक्क्ल टीम में शामिल :
BCCI ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए यह अपडेट दी. देवदत्त पडीक्क्ल ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था तथा अपने पहले मैच में शानदार 65 रन बनाये थे. देवदत्त पडीक्क्ल ने हाल ही में संपन्न सीरिज में इंडिया ए कि त्तरफ से खेलते हुए ऑस्ट्रलिया ए के खिलाफ 36, 88 ,26 और 1 की शानदार परियां खेली थी.
शुभगम गिल पर्थ टेस्ट से बाहर :
भारतीय ओपनर शुभगम गिल अंगूठे में लगी गहरी चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं. गिल की जगह देवदत्त पडीक्क्ल को टीम में शामिल किया गया है. गिल का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रहा है.
बुमराह होंगे पर्थ टेस्ट में कप्तान :
रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम के कप्तान होंगे. रोहित शर्मा निजी कारणों से पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे इसलिए पर्थ टेस्ट के लिए बुमराह को कप्तानी का दायित्व सौंपा गया है.
भारत की प्लेइंग –XI तैयार :
पर्थ टेस्ट से पहले बुमराह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि टीम कि प्लेयिंग-XI तैयार है. पर्थ टेस्ट के लिए भारतीय कप्तान ने कहा कि “ पहले टेस्ट के लिए हमने प्लेइंग –XI तैयार कर ली है लेकिन इसके लिए आपको सुबह तक इंतजार करना होगा. कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान की बात है. रोहित अलग हैं और विराट भी अलग थे लेकिन मेरी अपनी शैली है. मै इसे किसी पद के रूप में नहीं देखता, मुझे जिम्मेदारी लेना पसंद है.
FAQ:
Q1. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का कप्तान कौन है ?
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रलिया के कप्तान पेट कमिंस हैं . पर्थ टेस्ट में रोहित की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह कप्तानी करेंगे
Q2.कितनी BGT सिरीज अब तक हुई हैं ?
16 से ज्यादा
Q3. भारत ने कितनी BGT सिरीज जीती हैं ?
अब तक 16 से ज्यादा सीरिज हुई हैं जिसमे भारत ने 10 बार विजय प्राप्त की है जिसमे पिछली 4 सीरीज लगातार जीती हैं
Q4. मै भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सिरीज कहाँ देख सकता हूँ ?
टेस्ट सीरीज का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी हॉट स्टार पर किया जायेगा.
Q5.पर्थ टेस्ट में शुभगम गिल के स्थान पर किसे भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है.
देवदत्त पडीक्क्ल
ये भी पढ़े:
Delhi Air Quality: दिल्ली बनी गैस चैम्बर, सांसे बनी जहरीली,AQI 450 के पार पहुंचा