Mamata Machinery IPO: IPO से करें कमाई | 19 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक निवेश का सुनहरा मौका

ममता मशीनरी लिमिटेड IPO निवेशकों के लिए कमाई का सुनहरा अवसर है.ममता मशीनरी लिमिटेड का आईपीओ (Initial Public Offering) 19 दिसंबर 2024 को खुलेगा और 23 दिसंबर 2024 को बंद होगा। इस आईपीओ के जरिये कंपनी ₹179.39 करोड़ जुटाना चाहती है और यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर आधारित है.

Table of Contents

Mamata Machinery IPO: IPO से करें कमाई | 19 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक निवेश का सुनहरा मौका

Mamata Machinery IPO: IPO से करें कमाई | 19 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक निवेश का सुनहरा मौका

ममता मशीनरी लिमिटेड की स्थापना अप्रैल 1979 में हुई थी. यह भारत की अग्रणी कंपनी है जो प्लास्टिक बैग, पाउच, पैकेजिंग मशीन और एक्सट्रूज़न उपकरण बनाती और निर्यात करती है. कंपनी आईपीओ के जरिये कंपनी ₹179.39 करोड़ जुटाना चाहती है और यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर आधारित है.इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशक पूरे ₹179.39 करोड़ के 73,82,340 शेयर बेच रहें है. ममता मशीनरी लिमिटेड IPO के लिए कोई फ्रेश शेयर इश्यू नहीं करेगी.

Mamata Machinery IPO में कब निवेश कर सकते हैं :

Mamata Machinery IPO के लिए निवेशक 19 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक बोली लगा सकते हैं. कंपनी के शेयर 27 दिसम्बर को NSE और BSE पर लिस्ट होंगें.

Mamata Machinery IPO की डेट कब हैं :

आईपीओ कब ओपन होगा19 दिसम्बर
आईपीओ कब क्लोज होगा23 दिसम्बर
शेयर अलॉटमेंट कब होगा24 दिसम्बर
रिफंड26 दिसम्बर
डीमेट अकाउंट में शेयर कब क्रेडिट होगा26 दिसम्बर
शेयर मार्केट में लिस्टिंग27 दिसम्बर

Mamata Machinery IPO लॉट साइज और प्राइस बैंड क्या है :

आईपीओ प्राइस बैंडरु 230 से रु 243 तक
लॉट साइज : मिनिममएक लॉट यानी 61 शेयर
लॉट साइज : मैक्सिमम13 लॉट यानी 793 शेयर

Mamata Machinery IPO में निवेश के लिए न्यूनतम और अधिकतम कितना पैसा चाहिए :

कंपनी का एक लॉट 61 शेयरों का है और इस तरह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,823 (241 * 61 ) रुपये की बोली लगानी होगी.कंपनी की तरफ से अपने कर्मचारियों को एक शेयर पर 12 रुपये की छूट दी गई है.

कंपनी के अनुसार आईपीओ में रिटेल निवेशकों कम से कम 35 प्रतिशत हिस्सा दिया जाएगा और आईपीओ का 50 प्रतिशत हिस्सा(अधिकतम) क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रहेगा और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए 15 प्रतिशत हिस्सा (अधिकतम)आरक्षित रहेगा।

Mamata Machinery IPO में निवेश के लिए निचे सारणी को देखें-

आवेदन केटेगरीलॉट और शेयरनिवेश के लिए जरुरी राशी
रिटेल निवेशक (न्यूनतम)1 लॉट कुल शेयर 61₹14,823
रिटेल निवेशक (अधिकतम)13 लॉट कुल शेयर 793₹1,92,699
एस-एचएनआई निवेशक (न्यूनतम)14 लॉट कुल शेयर 854₹2,07,522
एस-एचएनआई निवेशक (अधिकतम)67 लॉट कुल शेयर 4087
₹9,93,141
बी-एचएनआई निवेशक (न्यूनतम)68 लॉट कुल शेयर 4148₹10,07,964

Mamata Machinery limited क्या करती है :

Mamata Machinery limited की स्थापना अप्रेल 1979 में हुई थी. ममता मशीनरी भारत की प्लास्टिक बैग,पाउच, पैकेजिंग के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी है. कंपनी का बिज़नेस 75 देशों में फैला है.कंपनी एफएमसीजी, फूड्स, पेय और अन्य सेक्टर के लिए अपनी सर्विसेज देती है.

कंपनी के ग्राहकों में देश की नामी कंपनियां हैं जैसे बालाजी वेफ़र्स प्राइवेट लिमिटेड, यूफ़ोरिया पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड, सनराइज़ पैकेजिंग, ओम फ्लेक्स इंडिया, चिताले फ़ूड्स, दास पॉलीमर्स प्राइवेट लिमिटेड, जेफ्लेक्सी पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड, लक्ष्मी स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड, गंगा जूट प्राइवेट लिमिटेड, वेस्टर्न इंडिया कैश्यू कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, एनएन प्रिंट एंड पैक प्राइवेट लिमिटेड, गिट्स फ़ूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, एमिरेट्स नेशनल फ़ैक्टरी फ़ॉर प्लास्टिक इंड एलएलसी, वी3 पॉलीप्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड, धलुमल पैकेजिंग इंडस्ट्रीज एलएलसी, लक्ष्मी स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड आदि शामिल हैं.

ममता मशीनरी की दो विनिर्माण इकाइयां हैं- एक भारत में और दूसरी अमेरिका में है. कंपनी का व्यापर 75 से अधिक देशों में फैला है. कंपनी के फ़्लोरिडा, मोंटगोमेरी, ब्रैडेंटन और इलिनोइस में अंतरराष्ट्रीय कार्यालय हैं और साथ ही यूरोप, एशिया और दक्षिण अफ़्रीका के पाँच से ज़्यादा देशों में बिक्री एजेंट भी हैं।

ट्रांसरेल लाइटिंग IPO | 2024 में आईपीओ से कमाई का शानदार मौका

Mamata Machinery IPO : Mamata Machinery limited की वित्तीय स्थिति कैसी है :वित्त वर्ष 2024 में 36.13 करोड़ रुपये रहा नेट प्रॉफिट

कंपनी का रेवन्यू वित्त वर्ष 2024 236.61 करोड़ रुपये रहा जबकि वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवन्यू 200.87 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2024 में 36.13 करोड़ रुपये रहा वहीं वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का प्रॉफिट 22.51 करोड़ रुपये रहा था।

ग्रे मार्केट में ममता मशीनरी का GMP क्या है :

IPO ओपन होने के पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 18 दिसम्बर तक रु 110 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड रु 243 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग रु 353 पर हो सकती है। निवेशक ध्यान रखें कि यह केवल अनुमान होता है, शेयर की लिस्टिंग की प्राइस GMP से काफी अलग होती है।

ममता मशीनरी लिमिटेड के प्रमोटर:

कंपनी के प्रमोटर महेंद्र पटेल, चंद्रकांत पटेल, नयना पटेल, भगवती पटेल, ममता ग्रुप कॉरपोरेट सर्विसेज एलएलपी और ममता मैनेजमेंट सर्विसेज एलएलपी हैं।

निष्कर्ष :

निवेशकों के लिए ममता मशीनरी limited के आईपीओ में निवेश का सुनहरा अवसर है यधपि निवेशक ये ध्यान रखें कि शेयर बाज़ार में निवेश में जोखिम है इसलिए निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें. हमारा उपरोक्त लेख निवेश की सलाह नहीं है .

FAQ :

Q1. ममता मशीनरी क्या काम करती है ?

ममता मशीनरी भारत की प्लास्टिक बैग,पाउच, पैकेजिंग के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी है. कंपनी का बिज़नेस 75 देशों में फैला है.कंपनी एफएमसीजी, फूड्स, पेय और अन्य सेक्टर के लिए अपनी सर्विसेज देती है.

Q2 Mamata Machinery IPO कब खुलेगा ?

Mamata Machinery IPO के लिए निवेशक 19 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक बोली लगा सकते हैं.

Q3. Mamata Machinery IPO लॉट साइज क्या है ?

मिनिमम 1 लॉट 61 शेयर का और अधिकतम 13 लॉट 793 शेयर का

Q4. ममता मशीनरी आईपीओ के लिए मिनिमम कितना पैसा चाहिए ?

कंपनी का एक लॉट 61 शेयरों का है और इस तरह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,823 (241 * 61 ) रुपये की बोली लगनी होगी

Q5 ममता मशीनरी आईपीओ प्राइस बैंड क्या है ?

रु 230 से रु 243 तक

ये भी पढ़े :

क्रिकेट का महासंग्राम : BGT 2024 IND VS AUS LIVE STREAMMING : भारत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट सीरिज का लाइव प्रसारण कहाँ और कैसे देखे

जाकिर हुसैन बायोग्राफी | Zakir Hussain Biography

Leave a Comment