PAN 2.0:डिजिटल इडिया,आ गया नया QR कोड वाला PAN कार्ड
भारत की सरकार ने PAN 2.O प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. यह देश में करदाता पहचान प्रणाली को डिजिटली अपग्रेड करने की भारत सरकार की बड़ी पहल है. क्रेन्द्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत सरकार 1435 करोड़ खर्च करेगी. नए जारी होने वाले PAN कार्ड QR कोड वाले होंगे और मोजुदा पैन कार्ड नंबर भी बिना बदले एडवांस किये जायेंगे.
PAN 2.0 क्या है?
ये प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में गठित केबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स (CCEA) द्वारा स्वीकृत किया गया है जो भारत सरकार के डिजिटल इंडिया विजन का भाग है जिसका उद्देश्य करदाताओं और व्यवसायों के लिए अधिक सुचारू और कुशल सेवाएं प्रदान करना है ।
PAN 2.0 एक उन्नत ई-गवर्नेंस परियोजना है जिसका उद्देश्य PAN कार्ड को एक “Common Business Identifier” (कॉमन बिजनेस आइडेंटिफायर) बनाना है जो सरकारी एजेंसियों के डिजिटल सिस्टम में उपयोग होगा। PAN 2.O प्रोजेक्ट में PAN, TAN आदि को एक एकीकृत सिस्टम में मर्ज करते हुए नये सुरक्षा फीचर्स जैसे क्यूआर कोड को लाया जाएगा।
कॉमन बिजनेस आइडेंटिफायर (CBI) : “Common Business Identifier”
वित्त मंत्री ने सबसे पहले बजट 2023 में कॉमन बिजनेस आइडेंटिफायर मिशन पेश किया था.CBI का मुख्य उद्देश्य देश में बिजनेस करने के तरीके को आसान बनाना है. वर्तमान प्रणाली में बिजनेस शुरू करने के लिए किसी भी कंपनी को PAN , TAN और TIN नंबर अलग अलग जारी किये जाते हैं. PAN 2.O में एक यूनिक ID जारी की जाएगी जिसमे PAN, TAN और TIN की सभी जानकारियां मौजूद रहेंगी.
PAN 2.0:डिजिटल इडिया,आ गया नया QR कोड वाला PAN कार्ड:
PAN आयकर विभाग की ओर से जारी किया जाने वाला 10 अंको का विशिष्ट संख्या समूह है जिसमे अंको और अंग्रेजी अक्षरों को कूटबद्ध रूप से शामिल किया जाता है. नए जारी होने वाले PAN कार्ड QR कोड से लेश होंगे जिसके लिए पूरी तरह पेपरलेस प्रक्रिया अपनाई जाएगी. मौजुदा PAN कार्ड भी बिना बदले अपग्रेड किये जायेंगे. इसके बाद नकली PAN कार्ड की पहचान करना आसन होगा.
क्या नया PAN कार्ड लेना होगा :
मौजूदा PAN कार्ड धारको को PAN कार्ड बदलवाने कि जरुरत नहीं है. मौजूदा PAN वैध रहेगा. PAN कार्ड से सम्बंदित किसी जानकारी में बदलाव या अपडेट करवाने पर PAN 2.O के लिए आवेदन करना होगा. साथ ही कार्डधारक के पास अपने कार्ड को नए उन्नत फीचर्स के साथ अपग्रेड करने का विकल्प होगा जो पूर्णतया निशुल्क होगा .
आधार कार्ड लिंकिंग अनिवार्य :
PAN 2.O को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य होगा. अगर आपका पुराना PAN कार्ड आधार से लिंक है तो इसे PAN 2.O में फिर से अपडेट करना होगा. आधार लिंकेज से टैक्सपेयर की आसानी से पहचान हो पायेगी और टैक्स की चोरी रोकने में भी मदद मिलेगी .
PAN कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए इनकम टैक्स की वेबसाइट incometaxindiaefilling.gov.in पर लॉग इन करना होगा.
मोबाइल से SMS भेजकर भी PAN और आधार लिंक किया जा सकता है. इसके लिए आपको UIDPAN<स्पेस><आधार नंबर> लिखकर 56161 पर भेजना होगा.
PAN 2.O कैसे मिलेगा:
PAN 2.O बनने के बाद इसे Income Tax की साइट के साथ ही UTIITSL और NSDL की वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकेगा. डाउनलोड किया हुआ PAN कार्ड जो PDF फॉर्मेट में होगा और पूर्णतया वैध होगा. इसे किसी भी आवश्यक प्रक्रिया में इस्तेमाल किया जा सकेगा.
क्या मेरा पुराना PAN कार्ड बंद हो जायेगा ?
PAN 2. O को लॉन्च करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि पुराने PAN कार्ड वैध रहेंगे. PAN 2.O के बाद PAN को अपडेट करवाना अनिवार्य होगा. पैन नंबर भी वही रहेगा .यह पूर्णतया निशुल्क होगा. जब तक नया कार्ड नहीं बनेगा, पुराना कार्ड काम करता रहेगा.
PAN 2.O की मुख्य विशेषताएं और लाभ:
- 1. पेपरलेस और तेज़ प्रोसेसिंग :
PAN 2.O के तहत सभी आवेदन और अपडेट ऑनलाइन होंगे जो समय की बचत करते हुए प्रोसेसिंग जल्दी पूरा करेंगे और पूरी प्रक्रिया पपेरलेस होगी.
- 2. PAN डाटा की सुरक्षा में बढोतरी:
QR कोड PAN कार्ड की सुरक्षा फीचर्स में बढोतरी करेगा और साथ ही एक पैन डेटा वॉल्ट सिस्टम बनेगा जिसमें पैन से संबंधित जानकारी सुरक्षित रूप से संग्रहीत होगी।
सभी सस्थाओं जैसे बैंकों और बीमा कंपनियों को पैन डेटा सुरक्षित रूप से रखना अनिवार्य होगा।
- 3. PAN 2.O के तहत करदाताओं के लिए निःशुल्क अपग्रेड:
मौजूदा पैन धारक अपने कार्ड को क्यूआर कोड के साथ अपग्रेड कर सकते हैं, वो भी बिना किसी चार्ज के. हालाँकि मौजूदा PAN कार्ड भी वैध रहेंगे.
- 4. सरलीकृत और डिजिटल व्यवसाय संचालन:
PAN 2.O के अंतर्गत एक एकीकृत पोर्टल व्यवस्था होने पर अनुपालन लागत कम होगी और कर संबंधी प्रक्रियाएं आसान और कुशल बनेंगी।
- 5. एकीकृत एवं सुरक्षित डेटाबेस:
प्रोजेक्ट के अंतर्गत पैन डेटा वॉल्ट सिस्टम बनेगा जिसमें पैन से संबंधित जानकारी सुरक्षित रूप से संग्रहीत होगी। एक समेकित डेटाबेस बनने से आयकरदाता की जानकारी में त्रुटियां कम होंगी और स्थिरता और सुरक्षा सुनिश्चित होगी.
- 6. नकली PAN कार्ड की पहचान :
PAN कार्ड QR कोड से लेश होने से नकली कार्ड की पहचान आसान होगी.
PAN 2.0 वर्तमान PAN प्रणाली से कैसे अलग है?
देश में 1972 में पैन करदाताओं के लिए एक 10 अंको कि पहचान प्रणाली लॉन्च हुई थी जिसको और अधिक डिजिटल और उन्नत किया जा रहा है. PAN 2.0 के तहत आयकरदाता के डाटाबेस को सुरक्षित रखने के साथ ही PAN को एक “Common Business Identifier” (कॉमन बिजनेस आइडेंटिफायर) बनाना है जो सरकारी एजेंसियों के डिजिटल सिस्टम में उपयोग होगा। इस नई प्रणाली के द्वारा आधार और डिजिटल सिस्टम के एकीकरण के लिए जरूरी सिस्टम का निर्माण होगा जो अधिकारियों के लिए मददगार होगा।
शिकायत निवारण प्रणाली :
किसी भी तरह की शिकायत के लिए ग्रेविएंस रेफरल सिस्टम विकसित किया जायेगा जिससे करदाता को आसानी होगी.
PAN 2.0 FAQs:
-
Q 1.PAN 2.O वर्तमान PAN सिस्टम से अलग कैसे है
Integrated Platform:
अभी PAN से सम्बंदित सेवाएं तीन अलग अलग पोर्टल (e-Filing Portal, UTIITSL Portal and Protean e-Gov Portal) पर उपलब्ध है. PAN 2.O सभी सेवाओ को एक यूनिफाइड ITD PORTAL पर ले आएगा. इस पोर्टल पर PAN जारी करना, अपडेट करना, आधार PAN लिंकिंग, PAN वेरिफिकेशन, e PAN प्रक्रिया आसान हो जाएगी.Digital Transformation:
PAN 2.O के तहत सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन और पेपरलेस होगी.Taxpayer Friendly Features:
इस पोर्टल के बाद PAN अपडेट और करेक्शन बिना किसी शुल्क के होगा और e-PAN रजिस्टर्ड मेल id पर आ जायेगा. फिजिकल PAN कार्ड के लिए Rs 50 का शुल्क लगेगा और इंटरनेशनल डिलीवरी के लिए Rs.15 अतिरिक्त शुल्क के साथ पोस्ट चार्जेज भी लगेंगे -
Q 2. क्या मुझे नया PAN कार्ड बनवाना होगा ?
नहीं . वर्तमान कार्ड धारकों का नया PAN बनवाने की जरुरत नहीं होगी. उनका PAN नंबर वैध और अपरिवर्तित रहेगा.
-
Q 3. QR कोड वाले PAN ने नया क्या होगा ?
QR कोड PAN कार्ड में 2017-2018 से है. PAN 2.O में QR कोड और अधिक एडवांस्ड होगा जो PAN डेटाबेस की अपडेटेड इनफार्मेशन को दिखायेगा.
पुराने PAN कार्ड धारको को नए QR कोड वाले PAN के लिए आवदेन करने का अवसर मिलेगा जो निशुल्क होगा. -
Q 4.क्या वर्तमान कार्ड धारको को कार्ड बदलवाना होगा ?
नहीं. जब तक आप अपने कार्ड में कोई अपडेट या करेक्शन नहीं करवाते है, पुराना कार्ड वैध रहेगा
-
Q 5. अगर किसी के पास दो PAN कार्ड है तो क्या होगा ?
इनकम टैक्स एक्ट 1961 के अनुसार एक व्यक्ति के पास एक ही PAN होना चाहिए. अतिरिक्त कार्ड सरेंडर करना होगा . PAN 2.0 डुप्लीकेट कार्ड को आसानी से पकड़ लेगा
-
Q6.यूनिफाइड पोर्टल क्या है ? Unified Portal Kya Hai?
अभी PAN से सम्बंदित सेवाएं तीन अलग अलग पोर्टल (e-Filing Portal, UTIITSL Portal and Protean e-Gov Portal) पर उपलब्ध है. PAN 2.O सभी सेवाओ को एक यूनिफाइड ITD PORTAL पर ले आएगा. इस पोर्टल पर PAN जारी करना, अपडेट करना, आधार PAN लिंकिंग, PAN वेरिफिकेशन, ePAN प्रक्रिया आसान हो जाएगी.
-
Q7.पैन में करेक्शन कैसे करते हैं
पैन कार्ड धारक अपने PAN कार्ड में करेक्शन और अपडेशन आधार आधारित ऑनलाइन सेवा द्वारा आसानी से किया जा सकता है . कुछ अपडेशन के लिए फिजिकल प्रोसेस अपनाना होगा. PAN 2.O के तहत ये आसानी से हो पायेगा
अपडेट करने के लिए निम्नं वेबसाइट पर लॉग इन करें
NSDL Address Update Service
UTIITSL Address Change Portal
Please read also: Gautam Adani Biography: गौतम अडानी जीवन परिचय: भारत का चर्चित उद्योगपति